Sunday 30 April 2023

अग्निकांडो पर नियंत्रण के लिए चाहिए कम से कम छह फायर मैन

 


गोह और ओबरा के लिए चाहिए बड़ा फायर वाहन 

खुदवां, हसपुरा के लिए चाहिए छोटा फायर वाहन 

शहरी क्षेत्र में छोटे फायर वाहन की है जरूरत 

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : दाउदनगर अनुमंडल में अग्निकांड से जूझने वाले अग्निशमन कार्यालय में संसाधनों का अभाव है। यह कार्यालय दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित निबंधन कार्यालय के सामने एक तंग कमरे में चलता है और यहीं से पूरे अनुमंडल की व्यवस्था नियंत्रित की जाती है और निर्देशित किया जाता है। संसाधनों के स्तर पर देखें तो पांच फायरमैन और सात ड्राइवर, एक सब आफिसर प्रभारी और दो गृह रक्षक चालक यहां हैं। कार्यालय में अग्निशमन पदाधिकारी गुरु हांसदा ने बताया कि कम से कम छह फायरमैन की जरूरत है। यहां दो बड़ा दमकल दाऊद नगर फायर स्टेशन में है। जबकि ओबरा, गोह, देवकुंड थाना में एक-एक वाहन है। गोह और ओबरा के लिए एक बड़ा फायर वाहन की आवश्यकता बताई जाती है जबकि खुदवां और हसपुरा के लिए एक एक छोटे वाहन चाहिए। अभी स्थिति यह है कि हसपुरा और खुदवां के इलाके में अगलगी की घटना हो जाए तो दूसरे थाना से दमकल भेजना पड़ता है। जिसमें समय भी खर्च होता है और मानव संसाधन का इस्तेमाल भी अधिक होता है। नतीजा ना तो आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल मौके पर जल्दी पहुंच पाता है और ना ही क्षति को रोका जा सकता है। नगर परिषद दाउदनगर घनी आबादी वाला क्षेत्र है और कई गलियां संकरी है। जहां बड़े दमकल नहीं पहुंचाये जा सकते। ऐसे में यहां जरूरत है कि छोटा वाहन उपलब्ध कराया जाए। जरूरत पड़ने पर दूसरे स्थानों से छोटे फायर वाहन मंगाना पड़ता है और सबसे नजदीक ओबरा भी 15 किलोमीटर से अधिक दूर है। ऐसे में शहर में जब तंग गलियों के इलाके में अगलगी की घटना घटती है तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। संपत्ति की बर्बादी होती है और समय भी बर्बाद होता है। छोटे वाहनों की सख्त जरूरत है।



भेजा गया है प्रस्ताव : गुरु हांसदा

स्टेशन मास्टर गुरु हंसदा ने बताया कि जिला अग्नि शाम पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें बल की कमी और वाहन की कमी को बताते हुए मांग की गई है। इसे शीघ्र उपलब्ध कराई जाए इस आशय का पत्र 24 मार्च को ही भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment