Monday 22 May 2023

एक ने लिया नाम वापस, अब 19 मैदान में

 



सास ने लिया अपना नामांकन वापस  संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) :  अंततः सास ने अपना नाम वापस ले लिया है और इस तरह से अब मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बच गए हैं। नाम वापसी के पहले दिन सोमवार को सीता देवी पति ईश्वरी प्रसाद ने नाम वापस लिया है। उनकी पुत्रवधू नेहा कुमारी अब चुनावी मैदान में रहेंगी। नेहा समेत कुल 19 उम्मीदवार अब मैदान में बचे हैं। जिसमें अंजली कुमारी पति शिवकुमार, कुंती देवी पति ओम प्रकाश कुमार, गुड़िया कुमारी पति अंकित कुमार, नजमा खातून पति मोहम्मद तारिक अनवर, निशा कुमारी पति निशांत राज, नेहा कुमारी पति गणेश कुमार, पिंकी कुमारी पति शिव कुमार, बुचनी देवी पति रामदास राम, मीनू सिंह पति कौशलेंद्र सिंह, मुन्नी देवी पति धर्मेंद्र कुमार, मोनी कुमारी पति कल्याण, रिंकी देवी पति मुमतेश कुमार, विभा कुमारी पति अजय कुमार सिन्हा, सविता देवी पति अरुण कुमार सिंह, सुमैया मुर्तजा सरफराज आलम, सुनैना देवी पति अटल बिहारी वाजपेयी, सुमित्रा देवी पति रामप्रवेश सिंह, सोनी देवी पति शंभू कुमार और स्वीटी पांडे पति निलाभ शेखर पांडे चुनावी मैदान में रहेंगी। 

उप मुपा व पार्षद पद से नाम वापसी शून्य

 अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद पद के लिए सीता देवी के अलावा किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया है। ना ही मुख्य पार्षद पद के लिए, ना ही उप मुख्य पार्षद पद के लिए और ना ही वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन की वापसी हुई है। वैसे माना जा रहा है कि उप मुख्य पार्षद पद से पुत्रवधु नाम वापस लेंगी और सास चुनाव लड़ेंगी। क्योंकि इस पद के लिए भी सास व पुत्रवधु दोनों ने नामांकन कर रखा है और दोनों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। मंगलवार को नाम वापसी की आखिरी तिथि है।



 नगर निकाय चुनाव मुख्य पार्षद के ताला चाबी को कुल्हाड़ी से काटेंगे उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी  

मुख्य पार्षद के लिए 32, उप मुख्य पार्षद के लिए 21 और वार्ड पार्षद के लिए 36 चुनाव चिन्ह निर्धारित  प्रत्याशियों को कल मिलेगा चुनाव चिन्ह संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : नगर परिषद चुनाव में खड़े सभी पदों के प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मुख्य पार्षद पद के 19, उप मुख्य पार्षद के 11 और वार्ड पार्षद के 101 अभ्यर्थी हैं। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाना है। अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बीते वर्ष नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन प्रतीकों को संबंधित पदों के लिए निर्धारित किया था उसी आधार पर दाउदनगर नगर परिषद चुनाव में भी चुनाव चिन्ह आवंटित होने हैं। यदि कोई नया आदेश राज्य निर्वाचन आयोग का नहीं आता है। 25 मई 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार मुख्य पार्षद के लिए कप और प्लेट, मोटरसाइकिल, ताला और चाबी, प्रेशर कुकर, सिलाई की मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल का इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्ब, दिया जलता हुआ, वोट जैसे 32 चुनाव चिन्ह सुरक्षित रखे गए हैं। जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रोलर जैसे 21 चुनाव चिन्ह सुरक्षित रखे गए हैं। पार्षद पद के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए कलम और दवात, ढोलक, टेंपो, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज जैसे 36 चुनाव चिन्ह सुरक्षित रखे गए हैं। 


25 चुनाव चिन्ह सुरक्षित 

 विशेष परिस्थिति में प्रयोग करने के लिए 25 प्रतीकों को सुरक्षित रखा गया है। निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार उसमें कहा गया है कि इन चुनाव चिन्हों का प्रयोग विशेष परिस्थिति में किया जाना होता है। पत्र के अनुसार यदि तीन अथवा किसी एक या एक से अधिक श्रेणियों के निर्वाचन होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हो जाए तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा। 



चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद तेज होगा प्रचार 

 चुनाव चिन्ह आवंटन होने के पूर्व तक विभिन्न पदों के प्रत्याशी और उनके समर्थक बिना चुनाव चिन्ह के जनसंपर्क कर रहे हैं। जब चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएगा तब तमाम प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टर, हैंडवील शहर में दिखने लगेंगे। फिलहाल स्थिति यह है कि शहर में कहीं चुनाव से संबंधित बैनर पोस्टर नहीं दिख रहे हैं। सभी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment