Thursday 8 June 2023

वास्तविक मतदाता ही कर सकेंगे मतदान, फर्जी मतदान असंभव



वोटर लिस्ट से होगा हर वोटर के चेहरा का मिलान 

मतदान की हर गतिविधि की लाइव टेलीकास्ट

39038 मतदाता आज करेंगे 53 मतदान केंद्रों पर मतदान

नगर परिषद चुनाव को लेकर पहली बार मतदाता देंगे तीन मत

पहली बार एक साथ देखेंगे चार ईवीएम, करेंगे तीन का इतेमाल

मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के साथ वार्ड पार्षद के लिए करेंगे मतदान 

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : नगर परिषद दाउदनगर के चुनाव में बहुत कुछ पहली बार होने जा रहा है। यह वर्तमान आबादी के लिए नया अनुभव होगा। कुल 39038 मतदाता शुक्रवार को 53 मतदान केंद्रों पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए मतदान करेंगे। पहली बार दाउदनगर के मतदाता एक साथ चार ईवीएम देखेंगे और तीन का इस्तेमाल कर अपने पसंद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए मतदान करेंगे। दरअसल मुख्य पार्षद के 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसलिए दो बैलट यूनिट एक ही कंट्रोल यूनिट से जुड़े होंगे। उनको चार बैलेट यूनिट देखने को मिलेगा। दो मुख्य पार्षद के लिए, एक उप मुख्य पार्षद के लिए और एक वार्ड पार्षद के लिए। इन चार बैलेट यूनिट में से तीन का इस्तेमाल कर वे अपनी अपनी पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। इसके अलावा पहली बार होगा कि मतदान देने पहुंचे हर मतदाता का फेशियल रिकाग्निशन एप द्वारा मोबाइल से फोटो खींचा जाएगा। उसका मतदाता सूची से मिलान होगा। यदि चेहरा मिलान होता है तो मतदान करेंगे अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतलब यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि अब एक भी फर्जी मतदाता मतदान नहीं कर सकेंगे। जिसे आमतौर पर बोगस मतदान कहा जाता है, यानी किसी मतदाता के नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति जाकर मतदान नहीं कर सकेगा, यह तय कर दिया गया है। ऐसा होना असंभव है। मतदाता जैसे ही बूथ पर पहुंचेगा, वहां का पीठासीन पदाधिकारी मोबाइल ऐप के जरिए उसकी तस्वीर लेगा और मतदाता सूची में लगी तस्वीर से उसका मिलान होगा। यदि तस्वीर नहीं मिलती तो उसे फर्जी मानते हुए उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार पहली बार नगर निकाय चुनाव के मतदान की पूरी प्रक्रिया को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। हर मतदान केंद्र पर वेब कैमरा एवं संबंधित अन्य उपकरण एनआईसी द्वारा इंस्टाल किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग और जिला पदाधिकारी इस लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मतदान की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं।



212 बैलेट यूनिट का होगा इस्तेमाल  


दाउदनगर नगर परिषद चुनाव में बैलेट यूनिट कूल 212 इस्तेमाल किए जाएंगे। जबकि 159 कंट्रोल यूनिट इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य पार्षद के 19 प्रत्याशी हैं, इसलिए ओर्त्येक मतदान केंद्र पर दो बैलट यूनिट लगेंगे, लेकिन वह दोनों एक ही कंट्रोल यूनिट से जुड़े होंगे। यहां कुल 53 मतदान केंद्र हैं। इस कारण 106 बैलेट यूनिट और 53 कंट्रोल यूनिट मुख्य पार्षद के लिए इस्तेमाल किये जायेंगे। कुल 53 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट उप मुख्य पार्षद के लिए और इतना ही वार्ड पार्षद के लिए इस्तेमाल होगा।




No comments:

Post a Comment