Saturday 24 September 2016

भार्गव का टूटा अंहकार, महिषासुर का वध तो उड़े बाल हनुमान

समेत कई प्रस्तुतियों ने मोहा मनउडते बाल हनुमान को देख दंग रह गये दर्शकसंवाद जिउतिया लोकोत्सव के पर्व के दिन शुक्रवार की रात शहर में जो झांकियां निकली उसकी फिनिशिंग और कला के सामने राजधानियों में निकलने वाली झांकियां फिकी पड जायेंगी। अद्भुत और आश्चर्यचकित करने वाली प्रस्तुतियां। निर्णायक मंडल में शामिल महुआ चैनल पर धाक जमा चुके और कई अवार्ड जीत चुके कौशल कोशोर मंडल खुद को रोक न सके और कहना पडा उन्हें कि जिला मुख्यालयों को ऐसी प्रस्तुति के लिए सोचना पडेगा। वाकई दो ऐसे अवसर आये जब नगर पंचायत के आयोजन के जजों को यह कहना पडा कि अद्भुत प्रस्तुति। नंबर देते नहीं बन रहा। जजों के लिए यह मुश्किल हो रहा है कि किसे कितना अंक दें। विद्यार्थी क्लब ने गंगा अवतरण की प्रस्तुति दी। झांकी के साथ मंचीय प्रस्तुति। ऋषि भार्गव का अहंकार टूटता दिखाया गया। शब्दों का चयन और उच्चारण में शुद्धता ने जजों को खासा प्रभावित किया। बालक भारती क्लब की प्रस्तुति महिषासुर वध में दुर्गा-महिषसुर की झांकी और इनके संघर्ष की लाइव प्रस्तुति काबिल तारीफ रही। जी इंटरटेनमेंट की बाल हनुमान के सूर्य निगलने की झांकी लाजवाब रही। सनवयुवक संघ की प्रदुषण पर, युमियन क्लब की आतंक का अंत, न्यू बाल संगठन की दुर्योधन वध, भारती क्लब की दानव केतक का वध, अजय न्यू क्लन की कन तक सहेंगे और जनता क्लब की उरी हादसा ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। संस्कार कबाडा कव्वाल ने अपने गीतों से सबको प्रभावित किया। भोला कांस्यकार व दुखन कांस्यकार ने गाया- जहिया से बन्द भइल बिहार में दारु, जिन्दगी भइले खुशहाल, वाह रे नीतीश काका।  

No comments:

Post a Comment