Wednesday 14 September 2016

जिमूतवाहन भगवान के चौकों पर रखी जायेगी ओखली

आकर्षण व रोमांच का अद्भुत मेला कल (शुक्रवार) से प्रारंभ

फोटो-जिउतिया चौक और डोमन चौधरी की आकर्षक प्रस्तुति (फाइल फोटो)
दाउदनगर जिउतिया लोकोत्सव का होगा आगाज

कल यानी अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन शाम को दाउदनगर जिउतिया लोकोत्सव का आगाज होगा। अद्भुत लोक उत्सव जो आपको रोमांचित करेगा। आश्चर्यचकित करेगा। देख कर आप यहां के कलाकारों की प्रस्तुतियां दंग रह जायेंगे। जी हां, एक दम से अद्भुत नजारा होता है। जिसका चरम आप देखना चाहते हों तो आगामी 22, 23 व 24 सितंबर को आइये। पर्व इस बार 23 सितंबर को है। 22 को नहाय खय और 24 को पार्न है। इन तीन दिनों में लोकोत्स्व का चरम दिखेगा। इसका आगाज भादव पुर्णवासी को होगा। अनंत चतुर्दशी की सुबह से माहौल बनने लगता है। इस दिन शुक्रवार की शाम को शहर के तीन चौकों पर ओखली रखी जाएगी। यह ओखली डमरुनुमा पीतल या लकडी की बनी होती है। पुरानी शहर चौक पर लाइसेंसी रामजी प्रसाद ने बताया कि अनंत के दूसरे दिन शाम को ओखली रखी जायेगी। बाजार चौक के बारे में मुना प्रसाद व कसेरा टोली चौक पर जगरनाथ कांस्यकार के अनुसार इसी दिन ओखली रखी जायेगी। पटवा टोली इमली तल पारंपरिक तौर पर बाद में ओखली रखी जाती है। यह इस बात का प्रतीक है कि दाउदनगर के निवासी अपनी संस्कृति के प्रति बौराना शुरु हो जायेंगे। बस हर तफ जितिया हे जितिया की चर्चा। तैयारी करता समूह, लोक कलाकारों की टोली। अब रोजाना शहर में अजब-गजब दिखेगा।

इस बार सोशल मीडिया सक्रिय

इस बार जिउतिया पर्व को ले सोशल मीडिया में सक्रियता अभी से बढ गयी है। दैनिक जागरण में पूर्व में प्रकाशित लेखों को लोग शेयर कर रहे हैं। दाउदनगर ही नहीं बल्कि बिहार से भी बाहर रहने वालों को इसके माध्यम से आकर्षित कर रहे हैं। उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं। ज्ञान दीप पूजा समिति, विद्यार्थी चेतना परिषद व जिउतिया पर्व जैसे ह्वाट्स एप ग्रुप बना कर युवा इसे अभी से प्रचार प्रसार में लग गये हैं। इस बार जैसी सूचनायें हैं संभव है पूर्व की अपेक्षा खास होगा जिउतिया का लोकोत्सव।     

No comments:

Post a Comment