Friday 16 October 2015

जिन्होंने पहली बार किया मतदान -----

सरकारी रिकार्ड में हो जायेगा नाम !

फोटो- पहली बार मतदान करने वाले वोटर
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) यह विडंबना ही है कि पहली बार मतदान कर रही लडकियां इसलिए मतदान कर रही हैं कि उनका नाम सरकारी रिकार्ड में दर्ज हो जायेगा। उन्हें नहीं मालुम कि वे मतदान क्यों कर रही हैं। क्या मकसद है, क्या उम्मीद है। हां आर्य अमर केशरी ने कहा कि निडर होकर और बिना प्रलोभन के उस प्रत्याशी को मत दिया जिससे विकास की उम्मीद है। आदर्श मतदान केन्द्र कादरी मध्य विद्यालय में पहली बार मतदान करने पहुंची शबनम परवीन, सरवरी परवीन, रजिया परवीन और अफसरी खातुन ने कहा कि पहली बार वे मतदान कर रही हैं। जब सवल पुछा कि क्यों, किस मकसद से तो बोलीं कि पापा ने कहा कि सरकारी रिकार्ड में नाम दर्ज हो जायेगा, इसलिए वोट कर रही हैं। यह भी कहा कि कोई मना कर देगा तो वोट नहीं देंगे। यह राजनीतिक अपरिपक्वता ही दर्शाता है। जैसे-जैसे मतदान देने का अनुभव बढेगा वैसे वैसे उम्मीद की जा सकती है कि राजनीतिक परिपक्वता भी आ जायेगी। पहली बार वोट दे रहे पटना विश्व विद्यालय के छात्र नेता अवकाश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा लगा। उत्साहित हूं। ऐसे प्रत्याशी को ओबरा से जीताने की कोशिश है जो छात्रों का विकास कर सके, स्वच्छ छवि का हो।


वोट के लिए किया कई ने प्रेरित
दाउदनगर (औरंगाबाद) इस बार चुनाव में वोट के लिए कई युवाओं ने दूसरों को प्रेरित करने वास्ते सोशल मीडिया का भरपुर इस्तेमाल किया। बिना किसी दल विशेष या प्रत्याशी विशेष का नाम लिए ही कहा गया कि मै6ने तो अपना वोट दिया, क्या आपने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया? चन्द्रशेखर गुप्ता ने ऐसा सवाल पूछा और अपनी सेल्फी प्रसारित किया। सोनु चौरसिया ने कहा कि अगर आपने अपन अवोट नहीं दिया है तो अभी जाकर दे आइये। साइबर कैफे संचालक अरुण कुमार कह अकि वोट डालना आपका अधिकार है। मुकेश मिश्रा, शंकर गुप्ता, कौशल पांडे, धीरेन्द्र कश्यप उर्फ मंटु, मो.मंसुर जसे युवाओं ने अपनी सेल्फी के साथ लोगों को शब्दों से प्रेरित किया कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल अवश्य हों।     



No comments:

Post a Comment