Saturday 16 September 2023

135 शिक्षकों को विद्यालय में बनाया गया प्रधानाध्यापक

 


मध्य विद्यालयों में पदस्थापित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक बने प्रधानाध्यापक 

वेतनमान में कोई बदलाव नहीं, नहीं कर सकते अतिरिक्त दावा

प्रधानाध्यापक के रिक्त पद पर पूर्णकालिक कार्य को पदस्थापित 

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : मध्य विद्यालयों में जहां प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है वहां स्नातकोत्तर योग्यता धारी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को प्रधानाध्यापक के रिक्त पद पर पूर्णकालिक रूप से कार्य करने के लिए पद स्थापित किया गया है। औरंगाबाद जिले के ऐसे 135 मध्य विद्यालय हैं जहां स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को ही प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित किया गयाम है। उनके वेतन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जितना वेतन उन्हें प्राप्त होता था उसी वेतनमान पर वह प्रधानाध्यापक बनाए गए हैं। जारी पत्र में साफ कहा गया है कि मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापन के फल स्वरुप कोई वित्तीय अथवा अन्य दावा अनुमन्य नहीं होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के विवरण के अनुसार संजय कुमार को बारुण के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगतरपा में प्रधानाध्यापक बनाया गया है। इसी तरह बारुण के बहुती में धर्मेंद्र कुमार, मौआर खैरा में महेश पासवान, बड़का गांव में जयंत चौहान, कतेया में विजेंद्र मिस्त्री, महावीर गंज में अजीत कुमार सिंह, रतनपुरा में मिथिलेश कुमार, जरमा खाप में रामविलास सिंह, कांस में नरेश प्रसाद, दयालपुर में अनिरुद्ध कुमार, कुटुंब के डुमरी में गया दत्त चौधरी, चंदौत में दिलीप कुमार, मुरौली में मोहम्मद अयूब, हनेया में रामनरेश राम, कुसुमा बसडीहा में बाबूलाल राम, चिल्हकी अंबा में नंदलाल राम, बैजा बिगहा में जयराम कुमार, भरौंधा में अनिल कुमार, सिकरिया में उदय कुमार, खेतपुरा में शकील अहमद, कुटुंबा में अंबुज कुमार प्रधानाध्यापक बनाए गए हैं। मदनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलडीहा में रेनू अनीता टोप्पो, ऊचौली में कृष्ण कुमार केसरी, खजवतिया में  संजय कुमार, रुनिया में दिनेश पासवान, चिलमी में तपेश्वर कुमार, खिरियावां में अजय कुमार रंजन, महुआइन में अशोक कुमार, सलैया में राजकुमार प्रसाद गुप्ता, मंगरवा में सुरेश कुमार सत्यार्थी, बेला में गुप्ता पासवान, हसपुरा प्रखंड के अल्पा में अनिरुद्ध कुमार, झींगुरी में विभा कुमारी, तेतराही में राकेश कुमार सिंह, रघुनाथपुर में महताब आलम, हसपुरा में रविशंकर पाठक, उदयभान चक में सूर्यकांत पांडे, महदीपुर दो में विनोद कुमार, चौराही में केदार राम, परनपुरा में दिलीप कुमार, मुंजहर में चंद्रभूषण राम, बाला बीघा में शमशेर आलम, धमनी में रामखेलावन राम, बेला बीघा में रविशंकर रवि, महुआरी में सरफुद्दीन अंसारी, महुली में शशि रंजन कुमार, रफीगंज प्रखंड के सन्थुआ में विनय कुमार सिंह, दुगुल में अजय रजक, झकटिया में जैनुल आब्दीन, कजपा में मिथिलेश कुमार, रफीगंज में ललन राम, सिमवा में रामकुमार प्रसाद, कसमा में पांडव प्रसाद गुप्ता, बराही हिंदी में अशोक कुमार विचारक, रफीगंज में मशकुर आलम, अमरपुरा दो में शिवकुमार प्रजापति, बेरी में छोटन राम और धमनी खैरा में संजय कुमार, दाउदनगर प्रखंड के नीमा में अनिल कुमार, सोनी में सत्येंद्र कुमार, हिच्छन बिगहा में लालदेव कुमार, चमन बिगहा में राजीव रंजन शर्मा, इमामगंज में रेनू लता, तरार में मोहम्मद एनुअल हक, जिनोरिया में प्रमोद कुमार, पुरवारी टोला कनाप में मनोज कुमार, बिरई में संजय कुमार, केसराड़ी में ब्रजकिशोर प्रसाद, ठाकुर बिगहा में राजेश कुमार, अंगराही में रंजीत कुमार रत्ना, पिलछी में डा.अशोक कुमार, नोनार में रामानुज कुमार सुमन, बेलवा में विजय कुमार सिंह, ओबरा के एकौना में धर्मेंद्र कुमार, पोकठा में नरेश राम, कझवा एक में जितेंद्र कुमार, ऊब में काशीनाथ प्रसाद, सिपहां में परशुराम प्रसाद, गिरा ओबरा में दिनेश कुमार, देव कन्या मध्य विद्यालय में सुहैल अहमद, केसौर में दूधेश्वर राम, बेढ़ना में युनुस अंसारी, सिलाड़ में लव कुमार, भरकुर में सतीश प्रसाद, चांदपुर में सविता कुमारी चौरसिया, दोसम्हा में त्रिपुरारी चौधरी, नबीनगर के गुरदी में प्रहलाद प्रसाद, बड़की पाड़ी में सुरेंद्र कुमार, रजवारिया कला में जयचंद राम, गोगो में राज बिहारी कुमार, चंद्रगढ़ में राजेश कुमार सिंह, सरातू में महेंद्र मोची, इटवां में दिलीप कुमार, सिकरिया में ललन प्रसाद सिंह, रेगनियां में सिरध्वज कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड के तारा में अफजल करीम, चंदा में कमलेश राम, चातर में हीरामन राम, डीहरा में विजय कुमार विद्या, परसा में नंदकिशोर सिंह, सदीपुर तकिया में मृत्युंजय कुमार, रामबाग घटारो में मनोज कुमार सिंह, उसरूमहा में अनिरुद्ध प्रसाद, बारा में संजय प्रसाद, औरंगाबाद प्रखंड के करहारा में बिरजाराम, नरसिंहा में ब्रजकिशोर प्रसाद, धनहारा में अनिल कुमार सिंह, झिकटिया में संजय कुमार, औरंगाबाद के सिमरा में विजय कुमार, चतरा में प्रमोद कुमार, पोखराहां में उपेंद्र कुमार सिंह, बिजोई में संतोष कुमार, खैरा सारिम में राजेश कुमार चौधरी, बेली में संजय कुमार, ममका में सरहद आलम, चौरिया में रंजन कुमार, इबनपुर में पंकज, बगैया में अमोद कुमार, दरियापुर में मुकेश कुमार रजक, मंझार में जितेंद्र कुमार गुप्ता, पडरांवा में सुनील कुमार सिंह, फेसरा में धर्मेंद्र कुमार सिंह, करंजा में शमी अहमद, बाकन में सुनील कुमार विकल, करमुखाप में कौसर आलम, देवरिया कला में संतोष कुमार, गोह के कैथी सिरो में पूनम कुमारी, भुरकुंडा में अनिल कुमार, घाटो में धीरेंद्र कुमार, डाढ़ा में कृष्ण कुमार चौधरी, कन्या मध्य विद्यालय गोह में अभय कुमार, कालोनी गोह में रविंद्र नाथ किशोर, चापुक में राजीव कुमार, नीरपुर में दिनेश कुमार सुमन और मुंजहारा में अखिलेश्वर प्रसाद को प्रधानाध्यापक के पद पर स्थापित किया गया है।


No comments:

Post a Comment