Thursday 14 September 2023

मुख्य पथ से जुड़ेंगे 100 से 220 आबादी वाले छह गांव

 


6.180 किलोमीटर लंबी कुल सड़क बनाई जाएंगी

669.786 लाख रुपये होना है ग्रामीण कार्य विभाग से खर्च

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) :

ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत दाउदनगर डिविजन के अंतर्गत कुल छह गांव मुख्य पथ से शीघ्र ही जुड़ जाएंगे। इसके लिए कुल छह

योजनाओं के निर्माण एवं पंचवर्षीय अनुरक्षण कार्य हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में एचडीबी वित्त सहायतार्थ बीआरआरपी द्वितीय मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के अधीन प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत इन छह योजनाओं में कुल 6.180 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी है। जबकि इस पर कुल 669.786 लाख रुपये खर्च होना है। इस राशि में निर्माण के साथ पांच वर्ष के लिए अनुरक्षण की योजना पर होने वाला व्यय भी शामिल है।


प्राप्त विवरण के अनुसार ग्रामीण लार्य विभाग के दाउदनगर डिवीजन के अंतर्गत ओबरा प्रखंड में भरुब बेलवां रोड से शांति नगर तक 1.550 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। जिससे 150 की आबादी लाभान्वित होगी। इसका प्राक्कलन राशि 175.992 लाख रुपये है। इसी डिवीजन के तहत रफीगंज प्रखंड में रफीगंज करमा रोड से सरावक गांव तक 1.120 किलोमीटर सड़क बनाई जानी है। जिससे 225 की आबादी लाभान्वित होगी। इस योजना पर 113.028 लाख रुपये खर्च किया जाना है। रफीगंज प्रखंड के ही खैरी अपकी पीएमजीएसवाई पथ से  धोबी बिगहा तक 1.510 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। जिस पर 156.567 लाख रुपये खर्च होगा। इससे 210 की आबादी प्रभावित होगी। इसी तरह इसी प्रखंड में कसमा मथुरापुर रोड से सिंगापुर महादलित टोला तक 650 मीटर सड़क बनेगी। जिससे 120 की आबादी प्रभावित होगी। इस पर 75.569 लाख रुपये खर्च होना है। विभागीय पत्र पत्रांक 1576 दिनांक आठ सितंबर 2023 के विवरण के अनुसार दाउदनगर डिवीजन द्वारा इन चार सड़कों की कुल लंबाई 4.830 किलोमीटर है जिस पर 521.466 लाख रुपये खर्च होना है। इसी तरह ग्रामीण कार्य विभाग के पत्रांक 1575 दिनांक आठ सितंबर 2023 के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत दाउदनगर डिवीजन के अंतर्गत दो सड़कों का निर्माण होना है। इसकी भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। इज़के तहत दाउदनगर प्रखंड में ठाकुर बिगहा से हसपुरा रोड से नवादा तक 310 मीटर की सड़क का निर्माण किया जाना है। जिससे 125 की आबादी लाभान्वित होगी। इस पर 32.721 लाख रुपये खर्च होना है। इसी तरह हसपुरा प्रखंड में दरबारी बिगहा से अंबेडकर नगर तक 1.040 किलोमीटर के निर्माण पर 115.599 लाख रुपये खर्च होना है। इससे 100 की आबादी प्रभावित होगी। इन दोनों योजनाओं के तहत 1.350 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा जिस पर 148.320 लाख रुपये खर्च होना है।



गांव आना जाना है मुश्किल 


दाउदनगर प्रखंड के कनाप पंचायत अंतर्गत नवादा गांव को भी सड़क योजना का लाभ मिला है। यह गांव आज तक सड़क से वंचित था, जबकि ठाकुर बिगहा हसपुरा पथ से इसकी दूरी मात्र 310 मीटर है। यहां की आबादी 100 बताई गई है। लोजपा के जिला सचिव अरविंद पासवान इसी गांव के निवासी हैं। वह बताते हैं कि सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। कीचड़ और गड्ढा है। गड्ढे में पानी भर जाता है। नतीजा बाइक और साइकिल से फिसल कर लोग गिर जाते हैं। गंदा हुए बिना गांव से सड़क तक आना-जाना मुश्किल रहता है। बराबर दुर्घटना होते रहती है। इस सड़क के निर्माण के बाद गांव का विकास तेज गति से होगा।


No comments:

Post a Comment