Thursday, 10 April 2014

महापर्व: उफ ये गर्मी और इवीएम का लफड़ा


         कई स्थानों पर दो घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान
इवीएम मशीन की गड़बड़ी को ले लाइव रिपोर्ट
उपेंद्र कश्यप 
गुरुवार की सुबह के 07.30 बजे हैं। स्थान : म.वि.पटना के फाटक बूथ संख्या-23। मतदाता अवधेश कुमार ने सूचना दिया कि इवीएम काम नहीं कर रहा है। पीओ दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि माक पोल कराते वक्त पता चला कि 13 नंबर बटन (भैरव दयाल सिंह-टोकरी) काम नहीं कर रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट गिरिश कुमार इवीएम पहुंचा गए। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट आर एन सिंह बोले मात्र 15 मिनट विलंब हुआ है। खैर 8.7 बजे तक 25 वोट पड़े। बुजुर्ग मतदाता बद्री पांडेय बोले मशीन ठीक नहीं है। पंखा वाला जोर से दबाना पड़ रहा है। एक टिप्पणी आई-जिससे प्रेम अधिक होता है उसे अधिक दबाना पड़ता है। म.वि.संख्या-2 का बूथ नं.15 की स्थिति। डीसीएलआर सह एआरओ मनोज कुमार परेशान हैं। मतदाता विलंब को लेकर परेशान हैं। कई और स्थानों पर इवीएम खराब होने की सूचना आती है। चेहरा तनावग्रस्त हो जाता है। कारण रिजर्व इवीएम नहीं है। भेल से आए इंजीनियर वीरेंद्र सिंह इवीएम बनाने में परेशान हैं। नहीं बना तब एआरओ ने अपने पास रखी इवीएम दिया और तब जाकर करीब 8.50 पर मतदान शुरू हुआ। एआरओ के चेहरे पर गर्मी के साथ समस्या से उपजा तनाव साफ दिख रहा है। राजद नेता मुन्ना अजीज यहीं पहुंच गए और मदरसा टेक्निकल इंस्टीच्यूट बूथ संख्या 14(क) पर इवीएम खराब होने की सूचना दी। टीम वहां पहुंची। यहां जदयू के अभय चंद्रवंशी भी प्रतिक्षा में हैं कि कब मतदान प्रारंभ हो। करीब 9.20 में यहां मतदान प्रारंभ हो सका। आंगनबाडी केंद्र बागी टोला शमशेरनगर बूथ-33, उ.वि.अरई बूथ-38, उ.वि.सिमराबाग बूथ-41, उ.म.वि.बिरई नौडिहा-बूथ-42 और म.वि.बाबू अमौना बूथ-57 पर इवीएम खराब रहने के कारण मतदान देर से प्रारंभ हुआ। उ.म.वि.भखरुआं बूथ-92 पर इवीएम बदल देने की सूचना मिली। इसी तरह ओबरा में भी पांच बूथों पर इवीएम बदले गए।
परेशान हाल एआरओ को ओबरा के एक सेक्टर से शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ होने की सूचना मिली। चार बार बोले-थैंक यू। यार थोड़ा सुकून मिला।लेकिन क्षणिक राहत मिली। तुरंत सूचना मिली कि बूथ संख्या 27 उ.म.वि.हिछन बिगहा में विधि व्यवस्था गड़बड़ा गई है। हमारा कारवां वहां के लिए चल पड़ा।

No comments:

Post a Comment