औरंगाबाद में टाइम बम विस्फोट, दो
जवान ढेर
Mon, 07 Apr 2014 07:11 PM (IST)
औरंगाबाद :लोकसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद जिले
के ढिबरा थाना के बरंडा मोड़ के पास भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा सोमवार दोपहर
किए गए टाइम बम विस्फोट में दो सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। ढिबरा थानाध्यक्ष अमर
कुमार चौधरी, दरोगा अजय कुमार, सीआरपीएफ 153
बटालियन
के सहायक कमांडेंट इंद्रजीत सिंह, जवान दिलीप कुमार, विजय
सिंह, वीरेंद्र कुमार दास, राजवीर सिंह, अशोक कुमार,
तारसेन
सिंह, चंदन सिंह यादव उर्फ चंदू यादव हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल
औरंगाबाद में किया गया। गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान, दिलीप कुमार,
विजय
सिंह, वीरेंद्र कुमार दास एवं इंद्रजीत सिंह को वायुसेना के हेलीकाप्टर से
इलाज के लिए रांची भेजा गया है। सभी की हालत अत्यंत गंभीर है। घायल ढिबरा
थानाध्यक्ष अमर चौधरी, दरोगा अजय कुमार, सीआरपीएफ जवान
राजवीर सिंह, अशोक, तारसेन सिंह एवं चंदू यादव को गया
मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि भाकपा माओवादी नक्सलियों
ने ढिबरा थाना से 500 मीटर की दूरी पर बरंडा मोड़ के पास सड़क में टाइम
बम लगा रखा था। बम का तार बाहर निकला था जिसे सोमवार सुबह पुलिस ने देखा। पुलिस बम
को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रही थी कि अचानक विस्फोट हो गया। मौजूद थानाध्यक्ष
एवं जवान घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि तीन किलोमीटर दूर तक का इलाका
हिल गया। चुनाव से पहले नक्सलियों ने विस्फोट कर पुलिस को चुनौती दिया है। एसपी
उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नक्सलियों ने जो बम विस्फोट किया है वह आइडी टाइम
बम था। विस्फोट मामले की जांच चल रही है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस
छापामारी कर रही है। घायल सीआरपीएफ जवान ढिबरा थाना के भलुआही कैंप पर पदस्थापित
हैं।
No comments:
Post a Comment