रिफ्यूजी आडवाणी का हमने रोका था रथ-लालू
दंगा वाले बिहार में नहीं होने दिया दंगा
आरक्षण लागू करने के लिए मिली गाली
दाउदनगर में से लालू प्रसाद आज पूरे
इंत्मिनान थे । परेड ग्राउंड के मैदान में उनका शनिवार का यह आखिरी संबोधन था ।
खूब बोले । कहा कि लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान में जन्मा है । वह रिफ्यूजी है । हम
जानते हैं वहा क्या चाहता है । इसीलिए जब वह सोमनाथ से रथ लेकर चला तो सम्स्तीपुर
में उसको गिर्फ्तार कराया । देश में खतरम्नाक स्थिति है । हम आगाह करने आए हैं ।
भूल करोगे तो फिर मत कहना कि लालू ने चेताया नहीं था । मक्का मदीन में इतिहास दर्ज
हौ कि बिहार में लालू है जो दंगा नहीं होने दिया । जब वीपी सिंह बबा साहब भीम राव
अंबेदकर जी का दिया आरक्षण के लिए मंडल कमीशन लागू किया तो उसे मुलायम और बिहार
में हमने लागू किया था ।सब देह में आग लगा रहा था । लोगों ने वीपी को गालियां दी ।
हमको भी लेकिन मूंह पर नहीं देने की हिम्मत थी काहे कि उ जानता था कि प्रतिरोध
होगा । कहा कि जब बिहार मिला तो खूब दंगा होता था । हमने संकल्प लिया और दंगा नहीं
होने दिया । आरक्षण वालों को हक दिया । उपेंद्र और महाबली अपने पुरखों को याद करो
। हमको जगदेव बाबू ने सीखाया था कि 100 में 90 शोसित है, 90 भाग हमारा है । उनको
कुर्था में गोली मार दिया । पुरखों को भूलोगे तो इतिहास कभी माफ नहीं करेगा । कहा
कि बिहार में 1977 और 1990 से भी अधिक लहर युपीए के पक्ष में है । कही कोई ना हउ ।
युनाइटेड मुस्लिम फ्रंट के अध्यक्ष डा. एजाज अली ने कहा कि एक फर्जी प्रधानमंत्री
घुम रहा है । उसका सबकुछ फर्जी है । उसके वेब को लालू ही रोक सकते हैं । गरीबों,
पिछडों और अल्पसंख्यकों का ‘तिलक, तराजू और तलवार’ ने अपहरण कर लिया है । बंटाधार
करना चाहता है हमारा । कार्यक्रम की अध्य्क्षता राजेश्वर सिंह एवं सब्चालन मुन्ना
अजीज ने किया । काराकाट से प्रत्याशी डा.कांति सिंह, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन
एवं आनन्द मोहन सिंह, पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह एवं भीम सिंह, डा.प्रकाशचन्द्रा,
आस्तिक शर्मा, राजेश कुमार उर्फ मंटु सिंह, किरण यादवेन्दु, परमानन्द प्रसाद,
मिनहाज नकीब, राधे सिंह एवं अन्य ने संबोधन किया ।
No comments:
Post a Comment