Thursday, 10 April 2014

लालू यादव का समधियाना लाइव खुला खेल


बूथ कैप्चरिंग की सूचना ने सुखाया हलक
लालू यादव का समधियाना लाइव खुला खेल
पटना के दैनिक जागरण (11.4.14) में प्रकाशित रिपोर्ट
उपेन्द्र कश्यप
 बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिलते ही एआरओ मनोज कुमार की टीम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधियाना हिच्छन बिगहा को रवाना हो गई। बाइक से यह पत्रकार भी। बीडीओ राजेंद्र शर्मा और सेक्टर मजिस्ट्रेट गिरिश कुमार के कारवां को अरवल जिला क्षेत्र से होकर इस गांव जाना है
, मगर रास्ता नामालूम। जागरण ने बताया तो मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। नहीं लगा कि यहां कोई कैप्चरिंग की बात है। उ.म.वि. बूथ संख्या-27 पर तैनात पुलिसकर्मी से लेकर सभी मतदान कर्मियों से पूछताछ। एआरओ बोले-फेक सूचना। जीपीएस रामविनय शर्मा ने इवीएम को छुपाकर रखने को कहा। सूचना गलत होने को ले संतुष्टि नहीं है। तभी पीओ ध्यानचंद कुमार ने बताया कि 218 वोट पड़ गए हैं। इतने कम समय में-चूके एआरओ। पी-वन प्रकाश पासवान ने बताया कि उपलब्ध पर्ची की संख्या 195 है। यानी कुल 23 मत अधिक। पीओ से किनारे ले जाकर पूछताछ की गई। कुल वोटर 840 हैं। बताया गया कि अगर काउंटिंग में पकड़े गए तो परेशान हो जाएंगे। फिर पता चला कि गड़बड़ी विवेकहीनता के कारण हुई। जिस पर्ची को रद्द में डालना था उसे ही पीठासीन अधिकारी जमा कर रहे थे। जो पर्ची सहेज कर रखना होता है उसे इधर उधर रखा जा रहा था। सबको इकट्ठा रखने के साथ ही मतो  के अंतर को मिलाने के लिए हिदायत दी गई। टीम परेशान रही। यहां किसी दल का पोलिंग एजेंट नहीं मिला। एक राजद का दूसरा खुद को डरा हुआ सा निर्दलीय बताया। एक ने बताया कि मध्यप्रदेश की पुलिस को बाहर रखा गया है और बिहार पुलिस को बूथ के अंदर। खैर प्यासे को पानी मिली, तरावट मिली तो थोड़ी राहत भी मिली।  सूचना गलत होने और गड़बड़ी पकड़ में आने के साथ पानी से गला तर होने का आनंद साफ दिखा। बाहर निकलते ही लालू के समधियाने का रिश्तेदार उपेंद्र सिंह ने कहा-सब ठीक है पत्रकार महोदय, सब शांतिपूर्ण है।

1 comment:

  1. आप ने ईमानदारी से खबर जनता तक पहुंचाए आपको बधाई !

    ReplyDelete