दाउदनगर में 5.4.14 को लालू की सभा की खास
बातें
इलियास ने नमो को कहा भेडिया
** पूर्व मंत्री रहे राजद
नेता इलियास हुसैन ने भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भेडिया कह
दिया । लालू की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि गुजरात का दंगाई, मां बहन का हत्यारा
भेडिया तुम कहां से बिहार की सरहद में घुस सकेगा । यह सर जमीन-ए-लालू है । सामाजिक
न्याय करने वाला, गरीबों को उठाने वाला लालू का बिहार है । देश के सात लाख
बस्तियों को गुजरात बनाने चले हो । लालू के सामने कोई जिन्दा नहीं रहेगा ।
नमो पहले आरक्षण
खत्म करेगा
डा.एजाज अली ने कहा कि नमो
की सरकार बनी तो सबसे पहले आरक्षण की व्यवस्था खत्म करेगा । अटल की सरकार ने 2000
में संविधान समीक्षा आयोग बनाया था जिसमें निर्णय लिया गया था कि अब आरक्षण खत्म
किया जाना चाहिए । कहा कि तिलक (ब्राहमण), तराजू (वैश्य) और तलवार (राजपूत) मिलकर
इसे खत्म करना चाहते हैं । मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में सबसे पहले यह नारा बसपा नेत्री मायावती ने दिया था ’तिलक तराजू और
तलवार, इनको मारो जूते चार” ।
लालची है नीतीश, टूट गया लव
मैरेज
लालू ने कहा कि नीतीश
कुमार मेरा ही लगाया पौधा है । सीएम बनने के लालच में वह सामाजिक न्याय को गुमराह
कर रहा है । मुझको हटाने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया । बडा लालची है । कहा कि
उसका भाजपा से लव मैरेज टूट गया । लालू-राबडी या राजद –कांग्रेस के लव मैरेज ना हउ
। ई अरेंज मैरेज हउ । खटपट होतउ तो संगी संबन्धी मैनेज करा देतउ । कहीं लडाई ना हउ
।
सब आन लाइन, कर
देलउ साइड लाईन
लालू की तूकबन्दी
पर हंसे श्रोता
लालू प्रसाद की तूकबन्दी
हंसाने के लिए प्रयाप्त रही । कहा- नीतीश का करलउ ? बहाली आन लाइन। आय, आवासीय आन
लाइन । जाति आन लाइन। कर देलउ सबके साइड लाइन । अब सब आ गलउ मेन लाइन । मेन लाइन
में । 36 प्रतिशत हो गलउ । तो नीतीश
बीजेपी कने रह गलउ ।
अंत में लालू के
चुटकुले
*पटका पटकी कराव कोई नेता से । तुरंत पटक देबउ । लालू तबे न
जिततउ जब वोट देबहीं । तरहथी से ईवीएम के बटन मत दबबहीं । न तो टूट जतउ ।
*जेल हमर गुरुद्वारा हउ । सब जैबहीं । पूछ हौ कि बार बार
ललुए जेल जा हौ । अरे कृष्ण कन्हैया हमरे न हलथु । जेल से निकलौ तो गोकुल मथुरा पर
राज करलौ ।
*मुजफ्फरनगर गैलिअउ ।कौन है रे इ नमो । देखलके छौडी समधिन ।
आए।
पूर्व विधायक सह छोटु
मुखिया स्मारक समिति के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुशवाहा को मुख्यधारा से जोडने के
लिए स्मारक स्थल पर रविवार से अनशन करेंगे । कुछ भी नहीं खाएंगे । इन्होंने
उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बहुत कुछ कहा ।
No comments:
Post a Comment