बीते छह विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत का विश्लेषण
70.37 प्रतिशत सर्वाधिक मतदान वर्ष 2000 में गोह का
42 प्रतिशत सबसे कम मतदान 2020 में ओबरा में
उपेंद्र कश्यप, जागरण ● दाउदनगर (औरंगाबाद) : निर्वाचन आयोग लगातार मतदान प्रतिशत बढाने की कवायद कर रहा है। एसआईआर के कारण भी यह माना बताया गया है कि उस बार मतदान प्रतिशत पूर्व की अपेक्षा बेहतर रहेगा। प्रश्न है कि क्या ऐसा होगा। मतदान प्रतिशत कम होने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर बीते छह विधानसभा चुनाव का विश्लेषण करें तो निर्वाचन आयोग का प्रयास उत्साहजनक नहीं दिखता। विशेषत: गत विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत के संदर्भ में। वर्ष 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत पूर्व की अपेक्षा कम रहा।ल था। मात्र 47.82 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस जिले में 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके मुकाबले यह 5.22 प्रतिशत कम था। यदि 2010 के विधानसभा चुनाव का डाटा देखें तो उस वक्त जिले में 50.58 प्रतिशत मतदान हुआ था और उसके मुकाबले 2020 में 2.76 प्रतिशत मतदान कम हुआ था। राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के कारण जो मतदान प्रक्रिया में बदलाव किया गया था उस कारण मतदान में सुस्ती रही थी। दूसरी बड़ी वजह माना गया था कि प्रत्याशियों या राजनीतिक दलों को लेकर मतदाताओं में उत्साह की कमी रही थी।
आमतौर पर मतदाता ध्रुवी कृत होते हैं तो उनमें अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए उत्साह काफी बढ़ जाता है। वैसी स्थिति में मतदाता काफी उत्तेजित रहते हैं और बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेते हैं। इस बार ऐसा दिख रहा है कि प्रत्याशियों को लेकर विरोध, असंतोष के कारण पूर्व का रिकार्ड शायद ही टूट सकेगा। वर्ष 2000 के चुनाव में सर्वाधिक मतदान 70.37 प्रतिशत गोह विधानसभा क्षेत्र में हुआ था। जबकि यह इलाका तब नक्सल के लिए कुख्यात था। इसी गोह प्रखंड के मियांपुर में नरसंहार हुआ है। इसके अलावा 2020 के चुनाव में सबसे कम मतदान 42 प्रतिशत ओबरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ था।
पिछले छह चुनावों में हुआ मतदान प्रतिशत :-
वर्ष - गोह -ओबरा -नबीनगर -कुटुंबा -औरंगाबाद -रफीगंज
2020- 45- 42- 52- 52- 45.4- 50.55
2015- 53.94- 54.97- 53.28- 49.15- 54.64- 52.29
2010- 52.62- 56.04- 49.58- 47.81- 49.23- 47.86-
2005 अक्टू -48.32-51.01- 48.94- 44.86- 46.22- 42.41
2005 फर. -48.23- 53.28- 53.84- 47.22- 53.95- 50.12
2000- 70.37- 61.67- 63.84- 53.52- 57.25- 57.01

No comments:
Post a Comment