Wednesday, 29 October 2025

औरंगाबाद में मतदान कार्य हुआ आरंभ




आज से पांच नवंबर तक होगा डाक मतदान

डाक मतपत्र से मतदान के लिए मतदान केंद्र और समय निर्धारित 

मतपत्र डाक मतपत्र कोषांग का भी हुआ है गठन 

उपेंद्र कश्यप, जागरण ●  दाउदनगर (औरंगाबाद) : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह व्यवस्था दी गई है कि मतगणना के दौरान दो चरण शेष रहते ही डाक मत पत्रों की गिनती कर ली जाएगी। जिला में छह विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां के डाक से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र, मतदान की अवधि और मतदान करने वाले कर्मी से संबंधित एक पत्र समाहरणालय द्वारा जारी किया गया है। जिला मुख्यालय में स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर और मिशन स्कूल को फैसिलिटेशन केंद्र बनाया गया है। यहां 31 अक्टूबर और एक नवंबर को मतदान होगा। निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त कर्मी जो औरंगाबाद जिले के हैं वह यहां मतदान करेंगे। समाहरणालय मुख्य भवन में बने फैसिलिटेशन केंद्र में 30 एवं 31 अक्टूबर को अन्य जिले के कर्मी, दो और चार नवंबर को पुलिस कर्मी, ड्राइवर, क्लीनर एवं अन्य तथा पांच नवंबर को माइक्रो आब्जर्वर मतदान करेंगे। समाहरणालय स्थित उर्दू कोषांग के सामने बने फैसिलिटेशन केंद्र पर तीन एवं पांच नवंबर को आवश्यक सेवा के कर्मी तथा होम वोटिंग में 29 एवं 31 अक्टूबर को 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाता तथा दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे। सूत्रों के अनुसार चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी, कर्मी, पुलिस कर्मी,  ड्राइवर, कंडक्टर, खलासी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी को अंतिम प्रशिक्षण सत्र के लिए निर्धारित अवधि के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र पर ही डाक मत पत्र डालने के लिए फैसिलिटेशन केंद्र की स्थापना प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर की गई है। स्थापित फैसिलिटेशन केंद्रों पर मतदान पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी भी नामित किए गए हैं।



वरीय व नोडल पदाधिकारी किये गए हैं नामित

प्रत्येक फैसिलिटेशन सेंटर के लिए वरीय प्रभारी व नोडल पदाधिकारी नामित किये गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। फैसिलिटेशन सेंटर अंबिका पब्लिक स्कूल के लिए नोडल पदाधिकारी देव के अंचल अधिकारी दीपक कुमार बनाए गए हैं। इसी तरह मिशन स्कूल फैसिलिटेशन सेंटर के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम मोहम्मद सादुल हसन खान रहेंगे। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया इनकी निगरानी में संपन्न होगा। यहां नोडल पदाधिकारी नबीनगर की अंचल अधिकारी निकहत प्रवीण बनाई गई हैं। फैसिलिटेशन सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत जयप्रकाश नारायण को बनाया गया है। जबकि नोडल पदाधिकारी बारुण के अंचल अधिकारी मंजेश कुमार बनाए गए हैं। फैसिलिटेशन सेंटर डीएवी पब्लिक स्कूल के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता ही बनाए गए हैं। जबकि कुटुंबा के अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। 

डाक मतदान के लिए हेल्प डेस्क

सभी फैसिलिटेशन सेंटर पर डाक से होने वाले मतदान के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया है। जिसके लिए भी तीन तीन शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गए हैं। 


No comments:

Post a Comment