Tuesday, 27 September 2016

लोकोत्सव में पुराना शहर भी बढकर ले भाग


धुम मचाने वाले डायरेक्टर 
चन्दन हैं दुखी
सहयोग मांगने पर भरपुर मदद की घोषणा

इस बार जिउतिया लोकोत्सव में अपनी धाक जमा कई पुरस्कार लेने वाले विद्यार्थी क्लब के डायरेक्टर चन्दन कुमार इस बात से दुखी हैं कि पुराना शहर के लोग नकल नहीं निकालते हैं। कह कि यहां भगवान जीमूतवाहन का पुराना चौक है। कर्यक्रम होते हैं किंतु यहां के युवा नकल नहीं बनते। कहा कि आप बनें और किसी भी तरह का सहयोग चाहिए तो मिलें। आइडिया देने से मेकअप तक की पूरी जानकारी देंगे। पुराना शहर में ज्ञानदीप समिति के मंच पर सोमवार की मध्यरात्रि कहा कि सभी मंचो पर प्रथम पुरस्कार मिला। पुरस्कार मेरा नही, पूरी टीम को मिल है। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करना कोई भारी बात नही है लेकिन प्रथम पुरस्कार पर बने रहना सबसे बडी चुनौती है। टीम में लगभग 30 सदस्य है। सभी का दिमाग एक करना बडी चुनौती होती है। सभी को कम में पारंगत कर रहा हूं, ताकि कभी मुश्किल नहीं आये। कहा कि मैं वरिष्ठ कलाकारों से मिलकर राय विचार करता हूँ। युवा पीढ़ी को कुछ सिखने का मौका मिलता है। अपील किया कि अगली बार पुरानी शहर के लोग भी नकल बनिये। पूछा कि क्या जीउतिया केवल कसेरा टोली, पटवा टोली, बम रोड या सिनेमा हॉल के लिए ही है या पूरा दाउदनगर के लिए है? कहा कि जिउतिया पूरे दाउदनगर की सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। कहा कि यदि आपलोगों को नकल बनाने में किसी भी प्रकार से कोई परेशानी हो रही है तो हम पूरा साथ देंगे। हम रिहलसल के लिए भी एक या दो घंटा समय दे सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment