Monday, 26 September 2016

छा गयी लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति


मंच आयोजकों के लिए अंक निर्धारण मुश्किल

 तीन दिवसीय जिउतिया लोकोत्सव संपन्न हो गया। शनिवार को हुई अत्यधिक बारिश के कारण उत्सव रविवार को संपन्न हुआ। मंगलवार को पुरस्कार वितरण का काम चलेगा। रविवार को कई संस्थाओं ने पुरस्कार वितरण किया भी। सोमवार को नगर पंचायत व ज्ञानदीप समिति ने पुरस्कार वितरण किया। एक से बढ कर एक इस बार लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। लोग चकित होते रहे। बमुश्किल सात साल का बच्चा रवि इस बार दममदाड बन कर आया। कोई आर्धनारीश्वर बना तो किसी ने राम भक्त हनुमान की प्रस्तुति दी। क्या कला साध रख है इस शहर ने। छोटे-छोटे बच्चे, जवान हो रही पीढि, हर कोई यहां कलाकार ही है। बरसात के बावजूद करीब दो दर्जन प्रस्तुति हुई। नगर पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बरसात के बीच महिलायें देखने को डटी रहीं। उद्घोषक खुर्शीद खान ने कहा भे एकि बेटियां और महिलायें बहादूर हैं। पुरुषों पर भरी हैं। वुद्यार्थी क्लब की बेटी, न्यू बाल संगठन की भारत मां पर समर्पण, भारती क्लब की राम भक्त हनुमान, अजय न्यू क्लब की बेटी बचाओ, जी इंटरटेन्मेंट की बाहुबली हनुमान, बालक भारती क्लब की जकडन में भारत मां की प्रस्तुति सराहनीय रही। इस बार आतंकवाद की घटनाओं पर समाज का उबाल अधिक दिखा। राष्ट्रवादी प्रस्तुतियां खूब रहीं।     

जिउतिया आफ द इयर बना विद्यार्थी क्लब
बम रोड नकल अभिनय प्रतियोगिता में विद्यार्थी क्लब को जिउतिया आफ द इयर अवार्ड दिया गया। रविवार की देर रात पुरस्कार वितरण किया गया। बरसात के बावजूद दर्शक और प्रतिभागी जमे रहे। अंच का संचालन रुपेश ने किया। रवि पांडेय, विनय गुप्ता, नीरज कुमार उपस्थित रहे।
 विद्यार्थी क्लब की प्रस्तुति बेटी को प्रथम पुरस्कार मिला। बैजु बाबा को बेस्ट कामेडी व न्यू बाल संगठन को बेस्ट एक्टर दिया गया। टाप टेन में विद्यार्थी क्लब, भारती क्लब, युनियन क्लब, न्यू बाल संगठन, अजय न्यू क्लब, बालक भारती क्लब, जी इंटरटेनमेंट, टीम इंडिया, सुपर स्टार व बाल संघ समिति को पुरस्कृत किया गया।  

No comments:

Post a Comment