Tuesday, 27 September 2016

जिउतिया लोकोत्सव को नपं ने दिया नवजीवन


नगर पंचायत ने बांटे छ: दर्जन पुरस्कार
समाप्त हो गया जिउतिया का धुम-धडाका
मंगलवार को जिउतिया का धुम-धडाका अगले साल तक के लिए स्थगित हो गया। सोमवार की रात नगर पंचायत कार्यालय परिसर में ‘जिउतिया लोकोत्सव’ की धूम पुरस्कार वितरण के साथ खत्म हो गयी। मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेन्द्र कुमार सिंह, नवीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह, वार्ड पर्षद बसंत कुमार, नारायण प्रसाद तांती, सुखलाल प्रसाद, संजय प्रसाद, कमला देवी, प्रतिनिधि मुन्ना नौशाद, राजदेव प्रसाद, पूर्व उप मुख्य पार्षद सिद्धी पांडेय, कार्यक्रम के संयोजक उपेन्द्र, संचालक खुर्शीद खान, सत्येन्द्र कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, कर्मी राम इंजोर तिवारी, अक्षैबर चौबे, अनवर फहीम, धीरेन्द्र कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरण किया। खुर्शीद खान ने मंच संचालन किया। यहां सर्वश्रेष्ठ और अंतिम दिन परम्परिक प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार दममदाड बन कर निकली छत्राओं को मिला। इसके अलावा शुक्रवार के लिए भी प्रथम स्थान का पुरस्कार इस टीम के निदेशक प्रदीप कुमार अकेला को मिला। 40 सांतवना पुरस्कर बांटे गये। इसके अलावा प्रथम दिन की प्रस्तुतियों में तीन श्रेणी में क्रमश न्यू बाल संघ, भारती क्लब व डोमा चौधरी को प्रथम पुरस्कार मिला। अजय न्यू क्लब, जी इंटरटेनमेंट व संतोष कुमार को द्वितीय तथा विद्यार्थी क्लब, टीम गोलु व दिव्यांशु कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। दूसरे दिन की प्रस्तुतियों में तीन श्रेणी में क्रमश विद्यार्थी क्लब, संस्कार कबाडा ग्रुप एवं प्रदीप को प्रथम, बालक भारती क्लब, लोहा सिंह व उपेन्द्र कुमार को द्वितीय, युनियन क्लब, विकास राज अभिषेक व बबलु कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। तीसरे दिन की प्रस्तुति में विद्यार्थी क्लब, बद्री प्रसाद कसेरा व प्रदीप कुमार अकेला को प्रथम, न्यू बाल संगठन, बाल सन्घ समिति व घुरा प्रसाद को द्वितीय तथा भारती क्लब, जनता क्लब व कैलाश विश्वकर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला। सांतवना के लिए तय 500 नगद दिये गये बाकी के पुरस्कार की राशि नपं द्वारा चेक के जरिये सभी को दी जा रही है।   

बेस्ट डायरेकटर ‘चन्दन’ की ‘बेटी’ सर्वश्रेष्ठ

ज्ञानदीप समिति का 
पुरस्कार वितरण समाप्त

पुराना शहर चौक पर ज्ञानदीप समिति द्वारा जिउतिया का नकल अभिनय प्रतियोगिता सोमवार की मध्य रात्रि संपन्न हुआ। यहां मंच का संचालन संतोष अमन ने किया। पुरस्कार वितरण डाक्युमेंट्री निर्माता धर्मेवीर भारती, श्रमण संस्कृति का वाहक दाउदनगर के लेखक उपेन्द्र, मंच के अध्यक्ष रामजी प्रसाद, चिंटु मिश्रा, बिन्नु, मन्नु, प्रभु, दिग्गज, प्रभात छोटु, दिग्गज कुमार, विक्की कुमार ने किया। यहां बेस्ट डायरेक्टर चन्दन कुमार के विद्यार्थी क्लब की प्रस्तुति बेटी को सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला। द्वितीय सर्वश्रेष्ठ ओबरा टिकान गोकुल चलह जेहलखनवा के लिए संतोष कुमार को दिया गया। एकांकी में विद्यार्थी क्लब, बालक भारती क्लब व न्यू बाल संगठन को क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। 
दममदाड में प्रदीप कुमर अकेला प्रथम, डोमन चौधरी द्वितीय व कैलाश उस्ताद को तृतीय स्थान मिला। टाप टेन में भारती क्लब, बाल संघ समिति, भोला आर्ट, बिहार क्लब, सुपर स्टार क्लब, घुरा प्रसाद, न्यू बाबा क्लब, महेश कुमार जनता क्लब व आदित्य कुमार शामिल हैं। इसी दिन इन्दिरा गान्धी चौक (गुलाम सेठ) पर एकता संघ द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। भगवान प्रसद शिवनाथ प्रसाद बीएड कालेज के सचिव डा.प्रकाशचन्द्रा ने दोनों संस्थाओं को प्रथम पुरस्कार की व्यवस्था दी। 

No comments:

Post a Comment