Friday, 16 September 2016

सांस्कृतिक संवर्धन के क्षेत्र में यह है बडा कदम

फोटो-चन्दन कसेरा, राजु भारती व प्रिंस कुमार
इससे जिउतिया के उत्थान को मिलेगी स्थायी ताकत

जिउतिया लोकोत्सव को अपनी कला प्रस्तुतियों से चौंकाने वाली संस्थाओं का मानना है कि नगर पंचायत का यह कदम ऐतिहासिक है। इससे इस संस्कृति के विकास में बडा योगदान इस प्रशासनिक व राजनैतिक संस्थान का होगा। साल 2004 से सक्रिय विद्यार्थी क्लब के निर्देशक चन्दन कसेरा का कहना है कि कलाकारों की टीम का मनोबल बढेगा। प्रोत्साहन मिलेगा। शराब बन्द होने से जिउतिया प्रभावित होने की बात करने वालों को मुहंतोड जवाब मिलेगा। शराब से इस पर्व को न जोडें। कला है और कला शराब पर निर्भर नहीं होती। 1994 से सक्रिय भारती क्लब के निदेशक राजु भारती ने कहा कि वर्षों से यह अपेक्षा थी। अब नगर पंचायत पूरी कर रहा है। यह बाद में भी जारी रहेगा इससे बेहतर होगा। 2009 से सक्रिय बालक भारती के प्रिंस कुमार ने कहा कि इस काम के लिए नपं की जितनी प्रशंषा की जाये वह कम है। इससे सभी कलाकारों का मनोबल बढेगा। कलाकारों में निखार आयेगा। लोगों को और बेहतर प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। नपं की इस घोषणा का हर लोग स्वागत कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment