नाम- उपेन्द्र कश्यप
पिता- श्री मदन गोपाल
प्रसाद
माँ- स्व. विद्या देवी
पत्नी- रेखा कश्यप
जन्म- रोहतास जिला के
दारानगर गांव में 07.08.1974 को।
-----------------------------------------------------------------------
मेरा जन्म दारानगर गांव में
हुआ और वहां प्राथमिक और मिडिल स्कूल की शिक्षा लेने के बाद औरंगाबाद के दाउदनगर
मैं 03 मार्च 1991 को (होली) में आया। इस बीच दाल- रोटी के लिए जीवन का संघर्ष निरंतर
तीखा होता चला गया। झारखंड का भवनाथपुर, पलामु का गढवा, भोजपुर का डुमरांव, रोहतास
का नासरीगंज कर्मभूमि बना। शिक्षक से लेकर छायाकार तक का काम किया। जब गढवा
छायाकार का काम सीख रहा था तब वहां प्रेस फोटोग्राफर फोटो बनवाने आया-जाया करते
थे। इससे अखबारों के प्रति आकर्षण बढा। दो खबरों के बीच गैप का नहीं होना चौंकाता
था। इसने पत्रकारिता का बीजारोपण मन के किसी अज्ञात से कोने में कर दिया था। नासरीगंज
स्टूडियो से सीधे जब 1991 में दाउदनगर आया तो फोटोग्राफी मुख्य पेशा बना। मन को
प्रभावित या विचलित करने वाली घटनाओं पर यदा –कदा लिखना प्रारंभ किया। गोपालगंज
सैनिक स्कूल में संप्रति सहायक शिक्षक संजय शांडिल्य के माध्यम से डेहरी के वरिष्ठ
पत्रकार और संपादक श्री कृष्ण किसलय से संपर्क हुआ। उनके द्वारा प्रकाशित
साप्ताहिक ‘सोनमाटी’ मे लिखने लगा किंतु यह पत्रकारिता नहीं विशुद्ध साहित्यिक
कर्म था। सन 1994 में डाल्टनगंज से जब ‘राष्ट्रीय नवीन मेल’ का प्रकाशन प्रारंभ
हुआ तो श्री कृष्ण किसलय ने मुझे पत्रकारिता करने का अवसर दिया। फिर इसके बाद पीछे
मुडकर नहीं देखा। यहां के तत्कालीन स्थानीय पत्रकार मित्र प्रोत्साहित करने से
परहेज करते। विचलित करने की कोशिशें की गयी। मैं मौन होकर पत्रकारिता में रोजाना नये
सोपान बनाने लगा। तब आज, हिन्दुस्तान, आर्यावर्त, प्रभात खबर जैसे प्रमुख दैनिक
समाचार पत्र के अतिरिक्त आउटलुक, बहुभाषी नई दुनिया एवं अक्षर भारत, सिनियर
इंडिया, प्रथम प्रवक्ता, न्यूज ब्रेक, न्यू निर्वाण टुडे, पहचान जैसी कई पत्र-पत्रिकाओं
में सम-सामयिक घटनाओं और नक्सलवाद पर लिखता रहा। पत्रिकाओं की लेखनी ने मुझे
संतुष्ट किया और परिपक्वता के साथ मांझा भी। पत्रकारिता से असंतुष्ट बने कई
व्यक्तियों ने परेशान करने का हर दांव खेला, मगर..., अब जो हैं सो आपके सामने हैं।
................................................................................................
संप्रति- अनुमंडल
संवाददाता, दैनिक जागरण, दाउदनगर
जिला संवाददाता, फारवर्ड प्रेस (द्विभाषी
मासिक)
संपर्क- विद्या सदन, वार्ड
संख्या-02, पुराना शहर, दाउदनगर (औरंगाबाद)
संपर्क संख्या- 9931852301,
7870790532
मेरा ब्लाग- nayautkarsh.blogspot.com (जिस पर दाउदनगर की ऐतिहासिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक महत्व पर मेरे समय-समय
पर लिखे हुए आलेख मिलेंगे)
No comments:
Post a Comment