Thursday, 1 October 2015

करोडपति अभिमन्यु , डा. निलम एक करोड की जमीन

करोडपति अभिमन्यु के पास पांच लाख के नगीने
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) ओबरा विधान सभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे एनसीपी प्रत्याशी अभिमन्यु शर्मा नग-नगीने के शौकीन हैं। इनके द्वारा दिये गये हलफनामें के अनुसार लगभग 480000 रूपए का बेशकिमती नगीना है। लगभग 675000 रूपये का सोना, पत्नी कुसुम देवी के पास भी इतने ही रूपये का सोना मौजुद है। उब पंचायत की मुखिया श्रीमति देवी के पास लगभग 2 लाख रूपये का स्टोन एवं डायमंड है। एक लाख रूपये का चांदी का आभुषण एवं बर्तन भी है। उब पंचायत से मुखिया रहे और विकास को नयी उंचाई देने के कारण चर्चित मुखिया बने 49 वर्षीय श्री शर्मा मगध विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। एक आल्टो कार और एक पिस्टल है।  नगदी के रूप में इनके पास एक लाख 51 हजार रूपये तथा इनकी पत्नी के पास 1 लाख 25 हजार रूपये मौजुद है। 10 हजार 798 श्री शर्मा का तथा 70 हजार रूपया श्रीमति देवी का बैंक में जमा है। लगभग 80 लाख रूपये की कृषि योग्य आठ बिगहा 16 कट्ठा भुमि भी श्री शर्मा के पास मौजुद  है।  इनकी पत्नी के नाम से भी  आठ बिगहा 16 कट्ठा जमीन मौजुद है।  इसकी कीमत अनुमानत: 6 लाख रूपया बताया गया है। उब में 3 कट्ठा जमीन एक आश्रित का तथा दो बिगहा तीन कट्ठा दूसरे आश्रित का  होने के साथ ही  3 बिगहा 16 कट्ठा जमीन है। 37 सौ वर्ग फुट का मकान है जिसकी कीमत अनुमानतः 1 करोड़ बीस लाख रूपया बताया गया है। इन पर 16 लाख 1600 रूपया तथा इनकी पत्नी पर एक लाख रूपये का ऋण देनदारी है।


  
डा. निलम एक करोड की जमीन
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) ओबरा विधान सभा चुनाव क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डा. निलम पेशे से चिकित्सक हैं। पहली बार चुनाव लड रही हैं। जिला में चर्चित बारुण के प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं। डेहरी में प्रैक्टिश करती हैं। इनके द्वारा दिये गये हलफनामे के अनुसार नगदी के रूप में 6 लाख रूपया मौजुद है तो बैंक मे आठ लाख 50 हजार रूपया जमा है। इनके पति संजय कुमार सिन्हा के पास 5 लाख 70 हजार रूपया नगद है तो 2 लाख बैंक में जमा है। दोनो के पास एक- एक वाहन है।  2370 वर्ग फीट में एक मकान है जिसकी कीमत अनुमानत एक करोड़ रूपया बताया गया है। डाॅ0 निलम ने एमएस रमैया मेडिकल काॅलेज बैंगलोर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त किया है। यह डेहरी आन सोन के सुर्या क्लिनीक पाली रोड की निवासी है।     

No comments:

Post a Comment