Tuesday, 10 January 2017

आपसी सौहार्द का सन्देश देगा हिंदू-सिख धर्मस्थल

होली तक बनकर तैयार होगा गुरुद्वारा व शिवमंदिर
बाबा बिहारी दास संघत में चल रहा है निर्माण कार्य
नव संवत्सर के प्रारंभ से पूर्व यहाँ हिंदू-सिख धर्मस्थल एक ही परिसर में 100-150 फीट की दूरी पर बन कर तैयार हो सकता है| पिछले कई वर्ष से इस पर कम चला रहा है| कुछ समस्या के कारण अभी काम बंद है किन्तु समस्या के अंत होते ही तेजी से निर्माण कार्य होगा और शीघ्र ही यह शहर आपसी सौहार्द का एक मिशाल पेश करेगा| जो राज्य के लिए तो
 महत्वपूर्ण होगा ही, सभी सिखा समुदाय के लिए यह पवित्र ऐतिहासिक स्थल धार्मिक पर्यटन का भी केंद्र बन जाएगा| यहाँ बाबा बिहारी दास संघत में करीब तीन सौ साल पुराना हस्तलिखित गुरुग्रंथ साहिब है| उसे शिवालय में हिंदू धर्मावलंबियों ने सुरक्षित रखा हुआ है| इसी स्थान पर भव्य गुरुद्वारा का निर्माण किया जा रहा है, जबकि इससे कुछ ही दूरी पर इसी परिसर में शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है| कर सेवा से यह सब संत बाबा गुरुनाम सिंह और बाबा मुख्तियार सिंह के नेतृत्व में हो रहा है| सेवादार संदीप सिंह ने बताया कि नए शिवमंदिर में भगवान की प्रतिमाये प्रतिस्थापित होते ही गुरुद्वारा का निर्माण तेज गति से प्रारंभ हो जाएगा| अभी गुरुद्वारा का निर्माण पुराने मंदिर के चारों तरफ से हो रहा है| मंदिर भी बना है किन्तु अंतिम तौर से नहीं|


जल्द होगी प्रतिमाये स्थापित
बाबा बिहारी दास संघत कमिटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सर्राफ ने बताया कि जैसे ही मंदिर बन जाएगा, उसमे शिव प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा| इसके बाद गुरुद्वारा निर्माण में तेजी आयेगी| मंदिर निर्माण के काम में अभी थोड़ा सा विलंब है|

निर्माण में देगा प्रशासन सहयोग

गुरुद्वारा निर्माण में निर्माण स्थल तक मशीन ले जाने में यदि अतिक्रमण के कारण समसया आयेगी तो प्रशासन सहयोग करेगा| सूत्रों के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर गुरुद्बारा निर्माण से जुड़े लोग प्रशासन से सहयोग मांगेंगे तो उन्हें निराश नहीं होना पडेगा|  

No comments:

Post a Comment