कभी प्रतिनिधित्व का भी अवसर नहीं मिला
दोनों विस क्षेत्रों में सवा लाख से अधिक मतदाता
उपेन्द्र कश्यप, दाउदगनर (औरंगाबाद) बिहार विधान सभा चुनाव में ओबरा
और गोह ऐसा विधान सभा क्षेत्र है जहां से कभी किसी महिला को प्रतिनिधित्व का अवसर
नहीं मिला है। पूर्व में (अब स्वर्गीय) कुसुम देवी चुनाव लडने का जोखिम तो लिया था
किंतु सफलता हासिल नहीं कर सकीं थीं। इस बार दो महिलाएं नामांकन के लिए नाजिर रसीद
कटवा चुकी हैं। अब इनकी भूमिका इस चुनावी महासमर में कैसी रहते एहै यह देखना
दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में होंगी।
ऋचा सिंह तो भाजपा से टिकट लेने को प्रयासरत थीं। सोमवार को नामांकन की अन्तिम
तिथि हैं। इसी दिन दोनों का नामांकन तय है। महिलाओं की तरफदारी करने को हर दल आतुर
रहते हैं किंतु किसी ने इनकी ओर ध्यान नहीं दिया। दोनों विधान सभा क्षेत्र से किसी
भी मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल ने महिला को
अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ओबरा विधान सभा क्षेत्र
में महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 34 हजार 477 और गोह विधान सभा क्षेत्र में इनकी
संख्या 1 लाख 32 हजार 205 है। महिला मतदाताओं पर नजर सबकी लगी रहती है, किंतु
प्रोत्साहन का प्रयास कोई करता नहीं दिखता। प्राप्त सूचना के अनुसार ओबरा से
नामांकन करने के लिये ऋचा सिंह एवं गोह से नामांकन करने के लिये रीता देवी ने एनआर
कटवाया है। ये दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सोमवार को नामांकन करेंगी।
No comments:
Post a Comment