स्वास्थ सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की जरूरत
जागरण प्रभाव
दाउदनगर (औरंगाबाद) : प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.शिवशंकर झा ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ प्रबंधक के साथ बुधवार को बैठक की। चिकित्सा पदाधिकारी के चैंबर के अभाव पर चर्चा की गई। बताया गया कि स्वास्थ्य प्रबंधक के कक्ष को चिकित्सा पदाधिकारी के लिए दे दिया गया है। जो भी कमियां है ,उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि आम जनता को बेहतर तरीके से स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिल सके। मालूम हो कि गत तीन अप्रैल को ही दैनिक जागरण ने रात का रिपोर्टर अभियान के तहत इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी और बताया था कि चिकित्सकों में इस बात को लेकर असंतोष है कि उनके लिए कोई कक्ष नहीं है और ना ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लिए कोई कक्ष है, जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक के लिए कक्ष है। तब रात्रि में डियूटी लर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनमोल कुमार ने इस मुद्दे पर असंतोष व्यक्त किया था। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और स्वास्थ सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना है। स्वास्थ सेवाओं का लाभ सही तरीके से आम जनता को मिलना चाहिए। जो भी कमियां है, उसे दूर करनी है। मरीजों को नाश्ता खाना समय से मिलना चाहिए। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. यतीन्द्र कुमार सिंह, डा. आलोक कुमार, डा. अनमोल कुमार, डा.अनिल कुमार, डा.ज्योति, स्वास्थ प्रबंधक आयुषी अश्विनी वर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment