Sunday, 16 April 2023

भूमि विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या

 



शव को लेकर किया करीब तीन किलोमीटर तक प्रदर्शन 

मृतक के दो पुत्र समेत तीन घायल, एक की स्थिति गंभीर

हमला के लिए इस्तेमाल आटो और स्कार्पियो बरामद

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : शहर के वार्ड संख्या 18 पटवाटोली बम रोड निवासी राजेंद्र साव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें राजेंद्र साव घायल हो गए। पीएचसी में लोग इलाज ले लिए ले गए जहां उनकी मौत होने की बात कही गयी। इसके बाद पीएचसी में भीड़ इकट्ठा होते चली गयी। उनकी उम्र 45 वर्ष बताई जाती है। जबकि इस घटना में उनके 22 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार और 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के साथ पड़ोसी शिव कुमार गुप्ता घायल हुए हैं। पिंटू कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओटी से निकालकर स्ट्रेचर पर लिए हुए भखरुआं तक करीब तीन किलोमीटर तक प्रदर्शन किया गया। भखरुआं में सड़क जाम कर दी गई। प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और फिर शव को लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। संवाद प्रेषण तक शव का अन्त्य परीक्षण नहीं हुआ है। इस मामले में घायल का इलाज अरविंद हास्पिटल में किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि एक लाज और एक निजी विद्यालय में बजाप्ता बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से हमला की गई है। हमलावर स्कार्पियो और आटो से आए थे। पुलिस ने एक स्कार्पियो और एक आटो को बरामद किया है। बताया गया कि इन्हीं वाहनों से लाठी और खंती लेकर हमलावर घटना स्थल पर आए थे। इस संबंध में पीड़ित पक्षों द्वारा संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। काफी लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही नारेबाजी शुरू कर दी। यहां से निकल कर फिर दाउदनगर बारुण रोड पर नारेबाजी शुरू किया। नगर परिषद, पुलिस और अंचल अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन करने वालों ने यह नारा भी लगाया कि- राजनीति मत करो। इसके बाद उत्तेजित भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओटी में रखे गए शव को निकालकर स्ट्रेचर सहित भखरुआं ले गई। यहां तोड़फोड़ भी की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सूत्रों के अनुसार यह स्ट्रेचर संवाद प्रेषण तक अस्पताल को वापस नहीं मिल सका है। पीएचसी में काफी देर तक भीड़ इकट्ठा रही और पुलिस प्रशासन अपना कार्य करता रहा।  मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुरानी शहर वार्ड संख्या तीन निवासी राजेंद्र प्रसाद द्वारा जिस जमीन पर निर्माण का काम करने का प्रयास किया जा रहा है वह जमीन नगर परिषद की है और इनके निर्माण के बाद लगभग 10 घरों का नाली का निकास बंद हो जाएगा। इसलिए ही विवाद हुआ है। दूसरी तरफ राजेंद्र प्रसाद का पक्ष यह है कि उन्होंने जमीन केवाला से खरीदा है और जमीन पर उनका मालिकाना हक बनता है।





एसपी, एसडीपीओ व एसएचओ से मांगा था संरक्षण

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : हत्या कांड के दूसरे पक्ष की तरफ से

पुरानी शहर वार्ड नंबर तीन निवासी राजेंद्र प्रसाद ने डाक के माध्यम से 11 अप्रैल को ही एसपी, दाउदनगर के एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष को आवेदन भेज कर संरक्षण की मांग किया था। जिसमें कहा है कि वार्ड नंबर 18 में खाता नंबर 164 प्लाट नंबर 2354 एराजी 1.065 डिसमिल जमीन केवाला से 10 अप्रैल 2008 को उसकी पत्नी सविता देवी ने  बंधिया देवी से खरीदा था। खरीदी के समय विक्रेता ने कब्जा दिया। लेकिन अब शिव प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, पिंटू कुमार, विकास कुमार एवं सिकेश कुमार द्वारा जमीन को बा जबरदस्ती हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जब भी जमीन पर जाते हैं गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और कहते हैं कि हम लोग तुम्हें यहां घर नहीं बनाने देंगे। जमीन पर काम लगाओगे तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। कहा है कि जमीन पर चहारदीवारी देना चाहते हैं। इसमें उन्होंने 14 अप्रैल के बाद कभी भी जमीन में चारदीवारी देने जाने की बात कही है। आवेदन के माध्यम से उसने पुलिस से संरक्षण की मांग की थी।


घटना:- 15.4.23

No comments:

Post a Comment