Monday, 18 March 2019

प्रत्याशी के नाम को लेकर रोज अटकलबाजी, किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं


सबके अपने दावे, अपने समीकरण
कई भावी प्रत्याशी घूम रहे क्षेत्र
आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा –महाबली
० उपेंद्र कश्यप० 
काराकाटलोकसभा क्षेत्र नया चुनाव क्षेत्रहै। मात्र तीसरे चुनाव के लिए इस नाम वाले इलाके में रणभेरी बजी है। सांसद चुनना है। जनता इस प्रतीक्षा में है कि किस पार्टी या गठबंधन से कौन प्रत्याशी होगा। चर्चा में रोज एक नया नाम आता-जाता है। रविवार को लगा कि एनडीए के किसी दल द्वारा किसी नाम पर अंतिम मुहर लग जायेगी। ऐसा नहीं हुआ। दो दिन से कई नाम सोशल मीडिया और चौक चौराहों पर चर्चा में रहे। रालोसपा में जो कुछ चला और जिस तरह इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ नागमणि ने बगावती तेवर दिखाया और कहा कि काराकाट हो या उजियारपुर, उपेन्द्र को वे हराएंगे, तो सबको लगा कि अंदरखाने उनकी दावेदारी मजबूत है। जदयू उनको ला सकती है। इनके अलावा शुरू से जदयू नेतापूर्व सांसद महाबली सिंह के नाम की सुर्खियाँ चर्चा में रही। फिर अचानक एक नाम डॉ.निर्मल सिंह का आया। रविवार को एक पोस्ट दिखा-‘काराकाट से जदयू से एनडीए प्रत्याशी होंगे महाबली सिंह, उनको शुभकामनाएं।‘ जब उनसे इस संवाददाता ने इसकी पुष्टि के लिए फोन किया तो बोले-‘इलाका में घूम रहे हैं। मैं कैसे कह सकता हूँ, पुष्टि तो आपलोग कर रहे हैं।‘ इन्होंने कहा कि-‘जबतक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं आता, कैसे कह सकते हैं।‘ दूसरी तरफ सूचना है कि डॉ.निर्मल भी इलाके में भ्रमण कर रहे हैं। एक रोज पूर्व तो उनके प्रत्याशी घोषित होने का पोस्ट भी सोशल मीडिया में चला था।अब भी उनकी चर्चा सोशल मीडिया में है।

महागठबंधन का हाल:-
एनडीए में तो नामों की चर्चा भी है, दूसरी तरफ महागठबंधनमें रालोसपा से उपेन्द्र कुशवाहा की चर्चा निश्चित प्रत्याशी के रूप में होती रही है। हालांकिअबस्थिति बदल गयी सी लगती है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा अलग किस्म की हो रही है।बहरहाल, अटकलबाजियों का दौर जारी है, लोग मीडिया और राजनीतिक सूत्रों पर नजर गडाए हुए हैं। कब किसको खुशी और किसको निराशा मिलेगी, अभी कोइ नहीं कह सकता है।

No comments:

Post a Comment