19 जून तक सूचना तमिला कराना वैधानिक अनिवार्यता
किसी अन्य मुद्दे पर नहीं होगी चर्चा, मीडिया का स्थान होगा सुरक्षित
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : 27 जून को नगर परिषद के सभी 27 वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद शपथ लेंगे। यानी नई सरकार इस दिन से काम करना शुरू कर देगी। इसके लिए आवश्यक है कि उनको 19 जून तक बैठक का स्थान, तिथि एवं समय की सूचना तमिला करा दिया जाए। यह वैधानिक अनिवार्यता है। राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि 27 जून को बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण की कार्रवाई संपन्न की जाए। इस आशय की सूचना नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को कम से कम पूरे सात दिन पूर्व अर्थात 19 जून तक प्रथम बैठक का स्थान, तिथि और समय की सूचना तमिला करा दिया जाना वैधानिक अनिवार्यता है। समय पर सूचना तमिला कराने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारी की होगी। इस आदेश के अनुसार इस बैठक में अन्य कोई भी मुद्दा विचारने योग्य नहीं रखा गया है। विशेष कार्य पदाधिकारी ने साफ निर्देशित किया है कि बैठक के दिन विधि व्यवस्था का संधारण करने के साथ मीडिया कर्मियों के लिए स्थान चिन्हित किया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जून को 11 बजे पूर्वाहन में नगर परिषद दाउदनगर के सभाकक्ष में शपथ ग्रहण हेतु बैठक होगी। इसकी सूचना शनिवार को सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उप विकास आयुक्त अभेयेन्द्र मोहन सिंह के हस्ताक्षर से जारी प्रपत्र में भेजी गई है। पत्र में कहा गया है कि निर्धारित समय से एक घंटे की अवधि के भीतर नहीं आने पर बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी।
इनको लेना है शपथ
अंजली कुमारी- मुख्य पार्षद
कमला देवी -उप मुख्य पार्षद
के अलावा सभी 27 वार्ड पार्षद जो क्रमशः वार्ड संख्या एक से 27 तक इस प्रकार हैं- बबीता देवी, सीमन कुमारी, एहसान अहमद, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, बसंत कुमार, मोहम्मद सोहेल अंसारी, राजू कुमार, जय गोविंद प्रसाद, गुंजा देवी, जगिया देवी, संजय प्रसाद, गुड़िया देवी, सोनी कुमारी, सुशीला देवी, संगीता देवी, प्रवीण कौसर, मोतीलाल, रूबी कुमारी, बेबी देवी, रीमा देवी, दिनेश प्रसाद, केदारनाथ सिंह, सीमा देवी, राधा रमन पूरी, पुष्पा कुमारी, इंदु देवी एवं संतोष कुमार।
No comments:
Post a Comment