Saturday, 7 November 2015

ओबरा में न्यूनतम 15 का जमानत होगा जब्त

जमानत बचाने को चाहिए 1/6 मत
 विधान सभा चुनाव के लिए रविवार (08.11.2015) परिणाम का दिन है। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मनोज कुमार ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को अपनी जमानत बचाने के लिए आवश्यक है कि वह कुल मतदान का 1/6 मत प्राप्त करे। अर्थात 100000 मतदान हुआ है तो जमानत बचने के लिए 16667 मत चाहिए। ओबरा विधान सभा क्षेत्र में कुल 290791 में से 159845 ने मतदान किया। यह 54.97 फीसद है। इसमें 55.99 फीसद पुरुष कुल 87643 और 53.78 फीसद स्त्री कुल 72202 मतदाताओं ने मतदान किया है। यहां कुल 18 प्रत्याशी हैं। जमानत बचाने के लिए कुल 26641 मत चाहिए। अनुमान है कि प्रथम और दूसरे स्थन पर रहने वालों के अलावा मात्र शायद तीसरे स्थान पर आने वाले प्रत्याशी की जमानत बच सकती है। शेष 15 की जमानत रद्द होना निश्चित दिखता है। जब आप परिणाम देख रहे होंगे तो विजेता और उप विजेता को मिले मत से जान सकते हैं कि किसकी जमानत बची और किसकी नहीं। जमानत बोलते हैं कि प्रत्याशी नामांकन के वक्त 10,000 रुपये सरकार को देना पडता है। अनुसूचित जाति को मात्र 5,000 देना होता है। जमानत बचाने में कामयाब रहने वालों को यह राशि वापस कर दी जाती है। 

No comments:

Post a Comment