Monday, 28 August 2023

एक पिकअप पकड़ा गया प्रतिबंधित पशु का मांस

 


गौ ज्ञान फाउंडेशन की स्वयं सेवक ने कराई प्राथमिकी 

पुलिस ने सोन की जमीन में नष्ट किया मांस 

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : पुलिस द्वारा मौला बाग में एक पिकअप प्रतिबंधित पशु का मांस शुक्रवार की आधी रात के बाद बरामद किया गया है। इसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही वाहन को छोड़कर चालक भाग गया। इस संबंध में गौ ज्ञान फाउंडेशन की लता देवी द्वारा प्राथमिकी कराई गई है। प्राथमिकी आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार को आधी रात उन्हें सूचना मिली कि पिराही बाग निवासी मकदूम शहाबुद्दीन कुरेशी उर्फ बबलू कुरैशी, मोहम्मद अशरफ इमाम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा बबलू कुरैशी के बगीचे में बड़े पैमाने पर गोवंश को कत्ल करके उनकी चमड़ी उतार कर पशु को चार टुकड़ा बनाकर बर्फ की सिल्ली में दबाकर एक वाहन द्वारा रफीगंज के झिकटिया के मुन्ना कुरैशी और खुर्शीद कुरेशी, काजीचक के इम्तियाज कुरैशी तथा नवादा के गौ मांस व्यापारी शोएब अंसारी के माध्यम से रफीगंज होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ दो (अब 19) से कोलकाता के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए वाहन को मौला बाग में रोका गया। लेकिन चालक भाग गया जिसका नाम अफाक उर्फ भोंदू निवासी पिराही बाग है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा वर्णित स्थान पर बड़े पैमाने पर गोवंश को लाकर बबलू के बगीचे में रखा जाता है तथा उन्हें वध करके उनके मांस को राज्य से बाहर निर्यात किया जा रहा है। कहा गया है कि बकरीद में भी बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पशु को मारा गया तथा उसके मांस, चमड़े, हड्डी को वहीं बगीचे में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। इस संबंध में भी सभी पदाधिकारी को पहले से ही सूचित किया गया है। परंतु इन आरोपितों द्वारा इस तरह का अवैध कृत्य करना नही छोड़ा गया। लता देवी ने कहा है कि आरोपियों द्वारा या उनके एजेंट के माध्यम से सड़क पर बेसहारा घूम रहे गोवंश को और किसानों के दरवाजे से भी चोरी करके गोवंश लाकर काटकर उनके मांस प्रोसेसिंग यूनिट में भेज करके भैंस के नाम पर डिब्बा बंद करके देश से बाहर भेजा जा रहा है। जो दंडनीय अपराध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद मांस को सोन नदी में बालू के नीचे दफन कर नष्ट किया गया। इसके लिए बीडीओ योगेंद्र पासवान बतौर दंडाधिकारी नियुक्त थे। इस संबंध में एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने कहा कि पशु चिकित्सक से जांच के बाद नमूना रखकर बरामद मांस को विनष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि थानेदार को लता देवी के आवेदन पर प्राथमिक करने को कहा गया है।



No comments:

Post a Comment