शब्दों की तिलस्मी दुनिया में गोते लगाएंगे दर्शक
वीर रस और राष्ट्रभक्ति के गीत भरेंगे जोश
ठहाके लगाने को आपको मजबूर करेंगे हास्य कवि
दाउदनगर (औरंगाबाद) : जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण नगर भवन में शनिवार की शाम 6:30 बजे कवियों की महफिल सजेगी। तो फिर आइए और इस कवि सम्मेलन का आनंद उठाइए। आकाश जितना आनंद और समुद्र जितनी शांति जीवन के लिए यहां से बटोर ले जाइए। इस महफिल में आ रहे हैं देश के प्रख्यात कवि कविता तिवारी, बलराम श्रीवास्तव, डा. श्लेष गौतम, सुदीप भोला, निलोत्पल मृणाल एवं नंदिनी श्रीवास्तव। शब्दों की इस तिलस्मी दुनिया में एक एक शब्द आपको ऊर्जान्वित करेंगे। वीर रस के कवि जहां आप में जोश भरेंगे, राष्ट्रभक्ति की भावना जगायेंगे, वहीं हास्य कवि आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे। भागदौड़ की इस दुनिया में जब आप अस्त-व्यस्त और पस्त हो गए हैं तो मस्त होने के लिए यहां जरूर आइए। नई ऊर्जा का संचार आप में होना तय है, क्योंकि दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन का है यह आयोजन। जिसने हमेशा आपको गुदगुदाया है। आप में राष्ट्रभक्ति और वीरता का जोश भरा है। दैनिक जागरण ऐसा बैनर है जिसने हमेशा साहित्य और संस्कृति से समाज को जोड़ने का काम किया है। चाहे अपनी खबरों से हो या आयोजनों से। दैनिक जागरण साहित्य और संस्कृति की बहती धार में समाज को स्नान कराने का काम किया है। ताकि समाज स्वच्छ सुंदर बन सके। सभ्य समाज का निर्माण हो सके। दैनिक जागरण ने जो प्रयास किया है उसी का फला फल है कि आज शनिवार को जब औरंगाबाद के लोग जिनको भी साहित्य में रुचि है वह यहां आएंगे और मन भर आनंद लेकर घर जाएंगे। इस कवि सम्मेलन में आकाश जितना आनंद होगा तो समंदर जितनी शांति और सुकून आपको प्राप्त होगी। आइए और शब्दों की तिलिस्मी दुनिया का आनंद लीजिए।
हमारे आयोजन के प्रमुख सहयोगी
कवि सम्मेलन जिन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है उसमें टाइटल स्पान्सर संस्कार विद्या, विवेकानंद ईआईपी स्कूल, विवेकानंद मिशन स्कूल, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कालेज और श्री भगवान प्रसाद सिंह मेमोरियल कालेज आफ़ नर्सिंग शामिल है। इनके अलावा एसोसिएट स्पान्सर में लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, सीत योग इंस्टिट्यूट ग्रुप, एंबीशन ला इंस्टीट्यूट, गोपाल शरण सिंह, पावर्ड बाय महिला महाविद्यालय मुड़ीला अंबा, ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र दाउदनगर एवं नव ज्योति शिक्षा निकेतन दाउदनगर शामिल है। इस आयोजन में सहयोग करने वालों में दशरथ प्रसाद राम नंदन पांडे बीएड कालेज, डा.जन्मेजय कुमार, डा. भावना, भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय, रेड क्रास के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद शोभा सिंह, यश एकेडमी दाउदनगर, जनलोक पोषण ग्रामीण सेवा फाउंडेशन, देव अस्पताल, किड्स वर्ल्ड दाउदनगर, राम लखन सिंह यादव कालेज, दृष्टि आई केयर, विद्या निकेतन, विधायक राजेश कुमार, केपीएस स्ट्रक्चर, अदानी इंटरनेशनल स्कूल, डा.सुमन हड्डी अस्पताल, डा. ओम प्रकाश, पंजाब नेशनल बैंक और बून पब्लिक स्कूल शामिल है।